Monday, May 19, 2008

आईपीएल मैच बनाम मीडिया

आजकल लोगो पर आईपील मैच का खुमार छाया हुआ है॥ हां हो भी क्यों ना...ये मैच देश क्षेत्र और दूसरी सीमाओं से जो नहीं बंधे हैं...आईपील के एक मैच का मतलब है विशुद्ध मोरंजन...सबसे मजेदार बात ये है कि इन मैचों की टीआरपी से बौख़लाये.. ख़बरिया चैनलों को सूझ नहीं रहा कि आखिर क्या करें और क्या दिखायें...क्रिकेट का २०-२० यानि मनोरंजन का १००-१०० ...तकरीबन साढ़े तीन घंटे का भरपूर मनोरंजन...अब ऐसे में दर्शक बोझिल न्यूज़ चैनल की घिसी पिटी खबरें क्यों देखे...यहां सबेस बड़ा सवाल ये ही है... वहीं खबरिया चैनलवालों की बात करें तो...लगता है कि वो भी मनोरंजन के बाप के आगे नतमस्तक है...उन्हे कोई तरकीब नहीं सूझ रही कि आखिर टीआरपी की ये जंग कैसी जीती जाये...आईपीएल मैच बनाम मीडिया की इस जंग में फिलहाल २०-२० बढ़त बनाये हुए है...अब देखना दिलचस्प होगा कि ये खबरिया चैनल अपने प्राइम टाइम के दर्शोकों वापस कैसे खींच लाते हैं॥ हालींकि जयपुर के बम धमाके भी.. आइपीएल मैचे की टीआरपी हिलाने में नाकामयाब रहें हैं....धन्यवाद

1 comment:

Wild Nj said...

साहब क्या खूब लिखा है आपने आईपीएल की शान और मीडिया की खीस्याई हुई मुस्कान के बारे में..काफी सटीक बैठे हैं..आपके तीखे तीर टी आऱ पी नाम की चिड़िया पर

लगे रहिये
झकझोर की तरफ से शुभकामनाएं